15th November 2021 By: Meenakshi Tyagi

जानें, क्या है शरीर पर पाए जाने वाले तिल का महत्व

ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. 

इसी तरह व्यक्ति के शरीर पर पाए जाने वाले तिलों के माध्यम से भी भविष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. आइए जानते हैं तिल से जुड़े कुछ खास रहस्यों के बारे में.

चेहरे पर पाए जाने वाले तिलों का सीधा संबंध आपके भाग्य से होता है. जिन व्यक्तियों के गालों पर तिल होता है, वह आकर्षक होने के साथ बहुत ही धनवान होते हैं.

नाक पर तिल का होना व्यक्ति को बहुत ही अनुशासित बना देता है. लेकिन इसकी वजह से आपके जीवन में संघर्ष बढ़ता चला जाता है. 

जिन लोगों के नाक के नीचे तिल होता है, ऐसे लोग कम लोगों के साथ घुलना-मिलना पसंद करते हैं.

होंठ के ऊपर तिल वाला व्यक्ति लोगों में काफी लोकप्रिय होता है. हालांकि ऐसे लोग चुनिंदा लोगों को ही अपना मानते हैं. 

होंठों पर तिल होने का अर्थ है कि व्यक्ति बहुत ज्यादा प्रेमी स्वभाव का है. ऐसे लोगों के एक से ज्यादा लोगों के साथ प्रेम संबंध होते हैं.

माथे पर तिल का होना बताता है कि शुरुआत में संघर्ष करने के बाद आप धनवान हो सकते हैं. 

हाथ में अगर बीचोंबीच तिल हो जो किसी पर्वत पर ना हो तो ये संपन्नता देता है. अगर पर्वत पर या उंगलियों पर तिल है तो ये दुर्भाग्य का कारण बनता है. 

इसके अलावा, हथेलियों के पीछे की तरफ तिल वाले व्यक्ति बहुत आलसी किस्म के होते हैं.

सीने पर तिल वाले व्यक्ति को पारिवारिक बाधाओं का सामना करना पड़ता है. 

पैरों के तलवे का तिल व्यक्ति को हमेशा घर से दूर ले जाता है. पैरों के तलवे पर तिल होने से जीवन में बड़ी सफलता मिलती है.

पेट पर तिल होने का मतलब है कि व्यक्ति बहुत धनवान है, लेकिन ऐसे व्यक्तियों का स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता है.

काले तिल के अलावा शरीर पर लाल तिल भी होते हैं. लाल तिल संपन्नता और दुर्भाग्य दोनों के प्रतीक होते हैं.

चेहरे पर लाल तिल का होना वैवाहिक जीवन में अशुभ संकेत माना जाता है. सीने पर लाल तिल होने का अर्थ है कि व्यक्ति की विदेश जाकर धन कमाने की संभावना बन जाती है.

लाल तिल पीठ पर होने से सेना या साहस के क्षेत्र में सफलता मिलती है. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...